Importance of prayer in hindi – प्रार्थना का महत्व
सभी धर्म-गुरुओं, ग्रंथों और संत-महात्मा ने प्रार्थना (morning prayer) को बहोत महत्व दिया है ।
प्रार्थना में ईश्वर की प्रशंसा, स्तुति, गुणगान, धन्यवाद का भाव होता हे या फिर ईश्वर से सहायता की कामना, मार्गदर्शन, दूसरों का हित चिंतन आदि होते हैं ।
यह एक ऐसी आध्यात्मिक क्रिया है जिससे हमारी आतंरिक ऊर्जा बढ़ती हे, मन शांत होने लगता हे, एकाग्रता बढ़ती हे , बुद्धि का विकास होता हे जिससे हमारी सही और गलत का निर्णय करने की शक्ति बढ़ती हे, आत्मविश्वास बढ़ने लगता है ।
नियमित रूप से प्रार्थना करने से दया, अहिंसा, परोपकार, पवित्रता, सहनशीलता, सादगी, प्रसन्नता, उच्च विचार जैसे आदि मानवीय गुणों का विकास होता हैं ।