(3) The World As We Have Created It Is A Process Of Our Thinking. It Cannot Be Changed Without Changing Our Thinking !!
In Hindi – जैसा हमने इस दुनिया को बनाया है यह हमारी सोच का परिणाम है ! इसे बीना हमारी सोच बदले नहीं बदला जा सकता है !!
(4) “Education Is Not The Learning Of Facts, But The Training Of The Mind To Think.”
In Hindi : शिक्षा तथ्यों का अध्ययन नहीं हे, बल्कि सोचने के लीये मन का प्रशिक्षण हे !!
आज के समय में जो knowledge हे वो तो एक click पर available हे , हर तरह का ज्ञान , हर तरह की इनफार्मेशन पहले से इंटरनेट पर available हे | हमें यह समझना होगा की real education क्या हे |
बच्चो को यह सीखना चाहिये की सोचते कैसे हे |
क्योंकि लाइफ में जो भी प्रॉब्लम हे उनका solution सोच करके निकलता हे, memory से या गूगल से नहीं निकलता हे, इनफार्मेशन से और ज्ञान से नहीं निकलता हे, उस ज्ञान का उपयोग कैसे करना हे उससे निकलता हे |
जिस प्रॉब्लम का solution गूगल नहीं दे सकता हे उस प्रॉब्लम का solution सोच करके निकाल सको तो कहेंगे की आप intellignt हो |